विकार

जीवन अवस्थाओं से जुड़े रोग

वाइट स्वान फ़ाउंडेशन

जीवन अवस्थाओं से जुड़े रोग

इस खंड में उन बीमारियों के बारे में बात की जा रही है जो जीवन की विभिन्न अवस्थाओँ यानी उम्र के अलग अलग पड़ावों में सामने आती हैं. जैसे बचपन की बीमारियां हैं जो नवजात उम्र में या शुरुआती बचपन में पहचान में आती हैं और उत्तरोत्तर बढ़ती जाती हैं जैसे ऑटिज़्म, बौद्धिक विकलांगता, वाक् रोग यानी स्पीच डिसऑर्डर और सीखने की अक्षमता या विकलांगता.

दूसरे छोर पर हम उन बीमारियों को देखते हैं जो व्यक्ति के उम्रदराज़ होने के साथ प्रकट होती हैं. जैसे बुढ़ापे के रोग हैं. डिमेन्शिया और अल्ज़ाइमर रोग समेत ऐसे कई रोग हैं.