विकार
सामान्य मनोरोग
Q
सामान्य मनोरोग
A
इस खंड में उन विकारों या रोगों के बारे में जानकारी दी गई है जो भारत में आमतौर पर यानि सामान्यतः ही देखे जा सकते हैं. अवसाद और चिंता जैसे लक्षणों को कभी कभी हल्काफुल्का तनाव समझ लिया जाता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. ये लक्षण काफ़ी तक़लीफ़देह हो सकते हैं और धीरे धीरे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर विकार में बदल सकते हैं. इनमें से किसी भी विकार से पीड़ित व्यक्ति को पेशेवर मदद की ज़रूरत होती है. सही समय पर उपचार और सहायता मिल जाने से लाभ होता है.