मन की सेहत
मन की सेहत - डा आरती जगन्नाथन
मानसिक स्वास्थ्य के बारे में हमारी सोच और जानकारी बहुत कम है. इससे सिर्फ़ हमें ही नहीं बल्कि हमारे परिवार, प्रियजनों और समाज को नुकसान होगा. इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है, ऐसा डा आरती जगन्नाथन कहते हैं, जो निमहांस में सहायक प्रोफेसर है.