मन की सेहत
मानसिक स्वास्थ के सन्दर्भ में - डा पी सतीशचन्द्र
भारत की कुल जनसंख्या में से २५ प्रतिशत लोग मानसिक रोगों से जूझ रहें हैं लेकिन जागरुकता के अभाव के चलते उन्हें सामाजिक कलंक और तिरस्कार का सामना करना पड़ता है। इसी सन्दर्भ में व्हाइट स्वान फाउंडेशन ने निमहांस के उपाचार्य डा: पी सतीशचन्द्र से बात की।